शेयर बाजार में मंगलवार का दिन मंगल साबित हुआ। स्टॉक मार्केट ने मजबूत ओपनिंग की। सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स 543.14 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 77,888.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 172.1 अंक की तेजी के साथ 23625.90 के लेवल पर ट्रेंड कर रहा था।
मुख्य बिंदु
इनमें आई तेजी
कारोबार के दौरान ऑटो, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी, टेलीकॉम, मीडिया 1-2 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था।
इनमें आई गिरावट
निफ्टी पर ट्रेंट, बीपीसीएल, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स प्रमुख लाभ में रहे, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट दर्ज की गई।