Highlight : उत्तराखंड से चलने वाली और आने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से चलने वाली और आने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट

Yogita Bisht
3 Min Read
train cancel

भारी बारिश के चलते रेलवे प्रशासन ने लालकुआं को आने वाली और चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इज्जतनगर मण्डल के खटीमा-बनबसा, शाही-पीलीभीत, शाहगढ़-माला और भोपतपुर-पीलीभीत रेल खण्डों पर रेलवे प्रशासन द्वारा कई रेल गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है।

उत्तराखंड को आने वाली और चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त

  • लालकुआं से 10, 12, 14 और 16 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05328 लालकुआं-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त किया गया है।
  • मुरादाबाद से 12, 14 और 16 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • 05329/05330 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • बरेली सिटी से 11, 13 और 15 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • लालकुंआ से 11, 13 और 15 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05364 लालकुआं-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05311/05312 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05385/05386 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05395/05396 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05062/05061 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 11 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05417/05418 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05391/05392 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05393/05394 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 11 और 18 जुलाई, 2024 को निरस्त रहेगी।
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।