Mamta Kulkarni Shocking Statement Dawood Ibrahim: बॉलीवुड अभिनेत्री से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी उर्फ यमाई ममता नंद गिरी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। अपने बयान को लेकर वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में ममता ने मीडिया से बातचीत के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में कुछ ऐसा बयान दिया। जिसके बाद अब उन्हें उसपर सफाई देनी पड़ रही है।
दाऊद इब्राहिम पर ममता कुलकर्णी का विवादित बयान
दरअसल मीडिया ने ममता कुलकर्णी से दाऊद इब्राहिम को लेकर सवाल पूछा। जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “दाऊद से मेरा दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है”। जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा, – “दाऊद से कहां लेना-देना है मेरा। दाऊद से मेरा दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। किसी एक से नाम जरूर था लेकिन आप देखोगे कि उसने कोई बम धमाका या देश विरोधी चीजें नहीं कीं। मैं उसके साथ तो नहीं हूं लेकिन वो कोई आतंकवादी नहीं है”।
Dawood Ibrahim आतंकवादी नहीं, मुंबई ब्लास्ट नहीं किया…’
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “आपको उसका फर्क भी समझ आना चाहिए। आप जिस दाऊद का नाम लेते हो, जिसके साथ मेरा नाम जुड़ा है, उसने कभी मुंबई में बम ब्लास्ट नहीं किया, कभी सुना है आपने। दाऊद के साथ मेरा नाम कभी था ही नहीं, दाऊद से मैं कभी जीवन में नहीं मिली।”
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चारों तरफ हंगामा मच गया। उनपर दाऊद के बचाव में उतरने का आरोप लग रहा है। जिसके बाद अब उन्होंने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।
विवाद के बाद ममता कुलकर्णी ने दी सफाई
बवाल मचने के बाद उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि वो बयान उन्होंने दाऊद इब्राहिम के लिए नहीं बल्कि विक्की गोस्वामी के लिए दिया था। उनका बयान मीडिया ने गलत तरीके से चलाया है। उन्होंने बताया कि वो दाऊद से कभी मिली ही नहीं।
बताते चलें कि विक्की गोस्वामी अंडरवर्ल्ड का एक कुख्यात स्मगलर था। ड्रग्स मामले में उसे गिरफ्तार भी किया गया था। खबरें थीं कि दोनों विक्की और ममता ने शादी की थी। हालांकि इन खबरों को उन्होंने कभी स्वीकारा नहीं।


 


