हरियाणा में हुई नूंह हिंसा के बाद हरियाणा सरकार ने फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा वापस ले ली है। दरअसल, नूंह में हुई हिंसा में मामन खान का नाम जोड़ा जा रहा था। वहीं मामन खान ने विधानसभा में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए मोनू मानेसर को मेवात आने की चुनौती देते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था। कई संगठनों ने भी मामन खान पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।
मेरी जान को खतरा- मामन खान
वहीं सुरक्षा हटाए जाने पर मामन खान ने अपनी जान को खतरा बताया है। अब विधायक ने इस संबंध में डीजीपी, सीआईडी चीफ और गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होनें कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है, इसलिए उसकी सुरक्षा बहाल की जाएं।
कांग्रेस विधायक मामन पर उठे कई सवाल
31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद से ही कांग्रेस विधायक मामन खान पर सवाल उठ रहे हैं। उन्हें हिंसा के लिए जिम्मेदार भी ठहराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मामन खान ने विधानसभा में मोनू मानेसर को लेकर कहा था कि अगर वह मेवात आया तो उसे प्याज की तरह फोड़ देंगे।