केदारनाथ धाम में रील बनाने पर प्रतिबन्ध होने के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मंन्दिर परिसर में रील बनाने वाले दर्जनों लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्यवाही की है।
केदारनाथ धाम में रील बनाना पड़ा भारी
केदारनाथ धाम परिसर में रील्स बनाने वालों और धाम क्षेत्र में नशा करने वालों पर रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है। इसी क्रम ने पुलिस ने केदारनाथ मन्दिर की 50 मीटर की परिधि मेें वीडियो ग्राफी और सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले 84 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है।
नशा कर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त
इसके अलावा रुद्रप्रयाग पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत भी प्रदेशभर में अभियान चलाये हुए है। पुलिस ने धाम क्षेत्र में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम में कुल 143 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 30 हजार का जुर्माना) वसूला गया है।