रुद्रप्रयाग सड़क हादसे के बाद अब पौड़ी से हादसे की खबर सामने आ रही है। पौड़ी में रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर कूलाड़ बैंड के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बेकाबू होकर खाई में गिरी कार टाटा सूमो
हादसा रविवार सुबह है। संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार सुबह एक टाटा सूमो टीमली खाल कस्याडी से हरिद्वार जा रही थी। इस दौरान वाहन कूलाड़ बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दौरान टाटा सूमो में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हंस अस्पताल चमोली सैंण ले जाया गया है।
नौ लोगों की हालत गंभीर
स्थानीय निवासी मनीष खुगशाल ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की कुलाड़ बैंड के पास एक टाटा सुमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है। हादसे की सूचना पुलिस को दी। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में सवार सभी लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में नौ लोग घायल बताये जा रहे हैं।