पाखरो रेंज घोटाला मामले में पूर्व कैबिनेट हरक सिंह रावत से पूछताछ जारी है। सीबीआई और ईडी इस मामले में जांच कर रही है। बीते दिन ईडी के नोटिस पर हरक सिंह रावत ईडी दफ्तर पहुंचे। जहां उनसे करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई। इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पूरा उत्तराखड चाहता है दूध का दूध और पानी का पानी हो।
हरक सिंह रावत की पेशी पर महेंद्र भट्ट ने आभार किया व्यक्त
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के द्वारा ईडी में पेश होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हरक सिंह ईडी को सहयोग कर रहे हैं। हरक सिंह रावत की मांग पर ही ईडी पाखरों रेंज में हुए अवैध पेड़ कटान और अवैध निर्माण की जांच कर रही है। जो तथ्य हरक सिंह रावत के पास है उन्हें वो ईडी के सामने रखना चाहिए।
पूरा उत्तराखड चाहता है दूध का दूध और पानी का पानी हो
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पाखरो रेंज घोटाला मामले में पूरा उत्तराखंड भी चाहता है कि दूध का दूध और पानी का पानी हो। अब जब मामले की सीबीआई और ईडी के द्वारा जांच की जा रही है तो मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में साल 2023 में मुकदमा दर्ज किया था।
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें कि जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में 106 हेक्टेयर वन क्षेत्र में टाइगर सफारी का निर्माण होना था। लेकिन 2019 में इसका निर्माण कार्य बिना अनुमति के ही शुरू कर दिया गया। इस मामले में अधिकारियों ने ठेकेदारों की मिलीभगत से 215 करोड़ रुपए बर्बाद कर दिए थे। इस मामले में पिछले साल विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
विजिलेंस ने इस मामले में जांच के बाद बृजबिहारी शर्मा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पूर्व डीएफओ किशनचंद को भी गिरफ्तार किया गया था। विजिलेंस ने अगस्त 2023 में विजिलेंस ने हरक सिंह रावत और उनके परिचितों के संस्थानों पर छापेमारी की थी। मामले की जांच आगे बढ़ती इससे पहले ही हाईकोर्ट के आदेश पर जांच सीबीआई को सौंप दी गई। इस मामले में ईडी और सीबीआई की जांच जारी है।