Big News : उत्तराखंड भाजपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, महेंद्र भट्ट दूसरी बार संभालेंगे कमान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड भाजपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, महेंद्र भट्ट दूसरी बार संभालेंगे कमान

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
mahendra-bhatt-take-command-state-president-for-second-time-bjp

भारतीय जनता पार्टी को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. बता दें महेंद्र भट्ट को लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है.

उत्तराखंड भाजपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी को सोमवार को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. महेंद्र भट्ट को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें भट्ट लगातार दूसरी बार इस पद पर काबिज हुए हैं. ऐसा करने वाले महेंद्र भट्ट उत्तराखंड भाजपा के पहले नेता बन गए हैं.

निर्विरोध निर्वाचित हुए महेंद्र भट्ट

देहरादून में आयोजित भाजपा की प्रांतीय परिषद की बैठक के दौरान केंद्रीय चुनाव अधिकारी हर्ष मल्होत्रा ने भट्ट के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की. इससे पहले 30 जून को हुए नामांकन में केवल महेंद्र भट्ट ने ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था, जिससे उनके दोबारा निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया था.

सीएम धामी का मिला महेंद्र भट्ट को समर्थन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद रहे. माना जा रहा है कि महेंद्र भट्ट को दोबारा कमान सौंपे जाने के पीछे धामी का भी बड़ा समर्थन रहा है, क्योंकि भट्ट को मुख्यमंत्री का करीबी नेता माना जाता है. सीएम धामी ने ही महेंद्र भट्ट के नाम की सिफारिश केंद्र के सामने की थी.

राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों का भी हुआ ऐलान

प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगने के साथ ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों की भी घोषणा की गई है. जिन चेहरों को राष्ट्रीय परिषद में जगह मिली है, उनमें रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, माला राज्यलक्ष्मी शाह, कल्पना सैनी और अजय टम्टा शामिल हैं.

सीएम धामी ने दी महेंद्र भट्ट को बधाई

सीएम धामी ने निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को बधाई दी. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि महेंद्र भट्ट ने बेहद सहजता और सरलता के साथ संगठनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाया है. संगठन की सबसे बड़ी मजबूती कार्यकर्ता है. सीएम ने कहा प्रदेश अध्यक्ष के सामने कई बड़ी चुनौतियां होती है. जिन्हें महेंद्र भट्ट ने बखूबी निभाया है.

समय से पहले पद से हटाने वाले नेताओं पर सीएम धामी का बयान

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भाजपा जब किसी कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देती है, तो उसे खुद को साबित करने का पूरा अवसर भी देती है. उन्होंने कहा, इसका सबसे बड़ा उदाहरण मैं स्वयं हूं. माना जा रहा है कि उनका यह बयान समय से पहले पद से हटाए गए नेताओं को एक साफ संदेश था.

ये भी पढ़ें : महेंद्र भट्ट नामांकन : बिछती चौसर और बिसात के बीच पुष्कर की विरोधियों को शह और मात, विरोधी धड़ाम

ये भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र भट्ट ने किया नामांकन, सीएम धामी भी रहे मौजूद

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।