हरिद्वार : अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में अब तक की सबसे बड़ी खबर हरिद्वार से हैं। जी हम बता दें कि सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम प्रयागराज से आनंद गिरि को लेकर रात को हरिद्वार पहुंची है, जहां अब सीबीआई आनंद गिरि की आश्रम में दाखिल हो गई है। वहीं बता दें कि आश्रम के अंदर जाते हुए आनंद गिरि ने मीडिया कर्मियों से कहा कि सीबीआई अपनी जांच कर रही है, उनको जांच करने दें। साथ ही आनंद गिरि ने यह भी कहा कि सीबीआई जांच के बाद सब सच्चाई सामने आ जाएगी।
आपको बता दें कि बीते दिनों महंत नरेंद्र गिरि प्रयागराज के बाघंबरी मठ में रस्सी के सहारे पंखे से लटके पाए गए थे जिन्हें पुलिस के आने से पहले ही नीचे उतार दिया गया था। वहां पर रस्सी के 3 टुकड़े पाए गए थे जिसके बाद यह मामला और संदिग्ध हो गया था। वहीं नरेंद्र गिरी के कमरे में मिले सुसाइड नोट में आनंद गिरी के साथ आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था और रिमांड पर लिया था जिसके बाद लगातार तीनों से पूछताछ जारी है।