उत्तराखंड में अब मदरसों में सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई कराने की तैयारी हो रही है। धामी सरकार ने राज्य के मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने का भी फैसला कर लिया।
- Advertisement -
उत्तराखंड में मदरसों को लेकर धामी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार अब मॉर्डन मदरसे विकसित करने की तैयारी में है। इन मदरसों में सीबीएसई बोर्ड के तहत पढ़ाई होगी। खास बात ये है कि सरकार ने इन मदरसों के लिए ड्रेस कोड भी लागू कर दिया है। राज्य में कुल 103 मदरसों में से फिलहाल शुरुआती तौर पर नए शैक्षणिक सत्र से सात मदरसों को मार्डन बनाने की शुरुआत होगी।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा है कि सरकार उत्तराखंड में मॉर्डन मदरसे विकसित करना चाहते ही। इसी के तहत ये कदम उठाए जा रहें हैं। इसी के तहत मदरसों में ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है।
मार्डन मदरसों की खासियत ये होगी कि फजर की नमाज के बाद से सुबह के आठ बजे तक ये मदरसे सामान्य मदरसों के तौर पर चलेंगे। इसके बाद सुबह के आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मदरसे सामान्य स्कूल की तरह चलेंगे। इनमें एनसीआरटी की किताबें चलेंगी। अहम ये भी है कि इन स्कूलों में अन्य धर्मों के बच्चे भी आ सकेंगे।