देहरादून : 3 दिन तक दिल्ली में डेरा डालने के बाद आज देर शाम सीएम तीरथ सिंह रावत देहरादून पहुंचे और सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वो सीधा रात 11:00 बजे राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान कई मंत्री विधायक उनके साथ मौजूद रहे। अपने सौंपे इस्तीफे में सीएम ने कहा कि संविधान की धारा 151 ए के तहत उपचुनाव न होने के चलते संवैधानिक संकट को देखते हुए अपना इस्तीफा दे रहा हूं।
वहीं इस बीच प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कल भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी। विधानमंडल दल की बैठक में विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुना जाएगा। वहीं अब लोगों केेे मन में सवाल है कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री रावत ही होगा?