लक्सर : जहाँ एक ओर देवभूमि उत्तराखंड में स्लॉटर हाउस को लेकर हिन्दू संगठन ओर नेता लगातार विरोध कर रहे तो वहीं इस विरोध के कारण हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने निर्माणाधीन स्लॉटर हाउस को सील कर दिया गया। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष संदीप खटाना ने इसे नौटंकी बताया और मिली भगत का आरोप लगाया है। वहीं हिन्दू संघठन स्लॉटर हाउस को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है। विश्व हिंदू परिषद रुड़की के जिलाध्यक्ष संदीप खटाना ने स्लॉटर हाउस को ध्वस्त करने की मांग की है और इसे कतई बर्दास्त न करने की बात कही। उनका कहना है कि खुद विश्व हिंदू परिषद इन्हें तोड़ेगा।
आपको बता दे कि मंगलौर में स्लॉटर हाउस का निर्माण हो रहा है जिसके विरोध में लगातार हिन्दू संघठन पहले भी आंदोलन कर चुके है । वहीं हिन्दू संघठनो का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड देवताओ की भूमि है। यहां पर पशुवधशाला का निर्माण करना, हिन्दू भावनाओ को आहत करना है। हिन्दू संघठनो का आरोप है कि स्लॉटर हाउस में प्रतिदिन हजारों पशु काटे जाएंगे, जिससे देवभूमि उत्तराखंड अपमानित होगी ।