लक्सर : उत्तराखंड में नशे का कारोबार फरफूल रहा है। आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ों में नशे का कारोबार फैल रहा है। पहाड़ी जिलों में भी आए दिन तस्कर पकड़े जा रहे हैं जो अच्छा पैसा कमाने के लिए नशा बेच रहे हैं और युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। ताजा मामला लक्सर कोतवाली का है जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोलानी पुल से आल्टो कार सवार स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। बता दें कि लक्सर पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की जिसमे पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस सोलानी पुल पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को देख आल्टो कार सवार युवक भाग निकला जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने युवक के कब्जे से 26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।
पुलिस पूछताछ में युवक ने नापना नाम रईस निवासी लादपुर कला थाना, लक्सर कोतवाली बताया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।