लक्सर : उत्तराखंड में नशा तस्करी और नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है जो कि मैदान से लेकर पहाड़ तक फलफूल रहा है। इस वक्त की बड़ी खबर लक्सर से है जहां नारकोटिक टीम को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि नारकोटिक्स टीम ने स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स टीम को युवक से 20 ग्राम स्मैक मौके से बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं इसकी सूचना पर लक्सर सीओ सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार स्मैक तस्कर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है।