लक्सर : लक्सर समेत हरिद्वार जिले भर में कच्ची शराब बनाने का कारोबार फलफूल रहा है। हालांकि पुलिस लगातार कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं और सलाखों के पीछे हैं लेकिन फिर भी ये काला कोराबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग घरों में तक कच्ची शराब बना रहे हैं। ताजा मामला लक्सर का है जहां खानपुर थाना क्षेत्र की गोवर्धनपुर चौकी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। गोवर्धनपुर चौकी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शराब की भट्टी, शराब बनाने के उपकरणों सहित दो आरोपी को अवैध शराब बनाते गिरफ्तार किया है।
इस दौरान पुलिस ने मौके से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने के साथ-साथ हजारों लीटर लहन को नष्ट किया है। मिली जानकारी के अनसार दोनों युवक गोवर्धनपुर चौकी क्षेत्र के करणपुर गांव के जंगलों में भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहे थे। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने-अपने नाम रोहतास पुत्र अनिल व अजय पुत्र सुखद निवासी ग्राम करणपुर थाना खानपुर बताया है। पुलिस कार्रवाई कर दोनों को जेल भेजने की तैयारी में है।