IPL playoffs की रेस में बरक़रार रहने के लिए आईपीएल 2023 का 63वा मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। पिछले मैच में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। तो वहीं मुंबई ने भी अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था।
IPL playoffs में जा सकती है लखनऊ की टीम
LSG ने अब तक 12 मुकाबले खेले है। जिसमें से उन्हें छह मैचों में जीत मिली थी। तो वहीं पांच मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
लखनऊ पॉइंट्स टेबल पर इस समय 13 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है। IPL playoffs में जाने के लिए टीम को अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने होंगे। पिछले मैच में भी टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। आज के मैच में भी लखनऊ अपन फॉर्म को बरक़रार रखना चाहेगी।
मुंबई भी मुकाबले को तैयार
मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल पर शीश पर चल रही गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मैच में बड़ी ही आसानी सेहरा दिया था। जिसके बाद टीम आज के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही करने की सोचेगी। सूर्य कुमार यादव भी इस समय अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे है।
पिछले मैच में उन्होंने गुजरात के खिलाफ शतक जड़ा था। बल्लेबाज ईशान किशन भी बल्ले से टीम के लिए काफी रन बटोर रहे है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इस सीजन शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। गेंदबाजी की बार करें तो पियूष चावला टीम के लिए विकेट चटका रहे है।
Lucknow pitch report
आज का ये मैच लखनऊ के घरेलू मैदान में खेला जा रहा है। इकाना स्टेडियम में अब तक खेले गए मैच हाई स्कोरिंग नहीं रहे है। इस मैदान में बल्लेबाजों को मदद नहीं मिलती। गेंदबाजों ने बॉलीबाजों को रन बनाने के लिए बड़ी ही महनत करवाई है।
इस मैदान में अब तक कुल छह मैच खेले गए है। जिसमें से तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। तो वहीं तीन बार जीत पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है।
इस मैदान के आंकड़े
आज का मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन है का पहली पारी का एवरेज स्कोर 147 है। इस मैदान में अब तक किसी भी टीम ने 200 से ऊपर का अकड़ा नहीं क्रॉस किया है। इस मैदान में एक लौ स्कोरिंग टोटल भी डिफेंड हो जाता है।
इस पिच पर गुजरात ने 135 रनों को डिफेंड किया था। तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 126 रनों को डिफेंड किया था।