देहरादून : बीते दिन सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की 2 खबरें जमकर वायरल हुई। एक अल्मोड़ा की, जहां ग्रामीणों द्वारा युवती से मिलने आए युवक की पिटाई की गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी खबर विधायक उमेश काऊ की थी जो कि रायपुर से विधायक हैं। जी हां बता दें कि उन्होंने गुजरात से 200 सिलेंडर मंगवाए जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है और कहा है कि विधायक हो तो उमेश काऊ जैसा। इसी के साथ बता देंगी उन्होंने इससे पहले अपनी विधायक निधि भी कोविड-19 से लड़ने के लिए खर्च करने की घोषणा की थी।
मिली जाधकारी के अनुसार रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने गुजरात के बजाज पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट से 200 ऑक्सीजन गैस सिलिंडर खरीदे। जो शुक्रवार को दून पहुंच गए हैं। इनमें से 90 सिलिंडर दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सायना को दिए गए। जबकि, 90 सिलिंडर कोविड केयर सेंटर रायपुर में एमएस डॉ. आनंद शुक्ला को सौंपे। इसके अलावा उन्होंने 20 ऑक्सीजन सिलिंडर मसूरी अस्पताल भी भिजवाए। विधायक ने कहा कि सरकार कोविड से जंग फ्रंट फुट पर लड़ रही है।
उमेश काऊ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह ट्रक से ऑक्सीजन सिलेंडर निकाल रहे हैं। लोग जमकर उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हर विधायक को इसी तरह मदद के लिए आगे आना चाहिए।