Big NewsNainital

Nainital Weather: मुक्तेश्वर में ओलावृष्टि के साथ हल्की बर्फबारी, ठंड में हुआ इजाफा

Nainital Weather: जहां एक ओर प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन में धूप खिल रही है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज बदल रहा है। बुधवार के प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ ही बर्फबारी हुई। जिस से ठंड में इजाफा हो गया है।

Snowfall in Mukteshwar मुक्तेश्वर में ओलावृष्टि के साथ हल्की बर्फबारी

नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के मुक्तेश्वर (Mukteshwar) और धारी क्षेत्र में बुधवार को सुबह तेज धूप खिली हुई थी। दोपहर बाद अचानक से मौसम बदला और ओलावृष्टि और हल्की बर्फबारी हो गई। सीजन के पहली बर्फबारी ने सभी को हैरत में डाल दिया।

बर्फबारी से ठंड में हुआ इजाफा

Nainital Weather अचानक बदले मौसम के मिजाज से ठंड में इजाफा हो गया है। लोगों ने सर्दियों के गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। जहां एक ओर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है तो वहीं धारी में ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है।

अचानक हल्की बर्फबारी देख लोग पड़े अचरज में

मिली जानकारी के मुतबिक 1:30 बजे तक मुक्तेश्वर, चौखुटा और धारी क्षेत्र में तेज धूप खिली थी। लेकिन अचानक से मौसम ऐसा बदला कि दो बजे ही पहले बारिश शुरू हुई फिर ओलावृष्टि के साथ ही बर्फ के फाहे पड़ने लगे। जिसे देख लोग अचरज में पड़ गए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button