Champawat : पंचेश्वर क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें बहने से गहराया खाद्य संकट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पंचेश्वर क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें बहने से गहराया खाद्य संकट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
पंचेश्वर क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें बहने से गहराया खाद्य संकट

चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के पंचेश्वर क्षेत्र में हाल ही में बादल फटने से आई भारी तबाही ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सड़कें बहने के कारण क्षेत्र का संपर्क कट गया है, जिससे ग्रामीणों को खाद्य सामग्री और दवाइयां लाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

दस दिन बाद भी स्थिति जस की तस

दस दिन बीतने के बाद भी सड़कें सुचारू नहीं हो पाई हैं। अघोड़ा में पूरी सड़क बह चुकी है, और पीडब्ल्यूडी की मशीनें स्थिति को सुधारने में जुटी हैं। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर लगभग पांच किलोमीटर पैदल चलकर आवश्यक वस्तुएं लाने को मजबूर हैं। सड़क बंद होने से पिथौरागढ़ का सेल सल्ला व नेपाल का क्षेत्र भी प्रभावित हो चुका है। इसके साथ ही पंचेश्वर में सीमा में तैनात एसएसबी की सप्लाई भी रुकी हुई है।

ग्रामीण कर रहे सड़क खुलने का इंतजार

ग्रामीणों ने बताया आपदा से क्षेत्र के खेत खलिहान, बाग बगीचे व रास्ते सब बह चुके हैं. मुख्यमंत्री के हवाई निरीक्षण के बाद ग्रामीणों में राहत की उम्मीद जगी है। ग्रामीणों ने सरकार से त्वरित सहायता की मांग की है। राहत सामग्री के साथ कई सामाजिक संगठन व व्यापारी क्षेत्र में सक्रिय हैं, जबकि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सड़क खुलने के बाद ही ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।