स्विस महिला लीना बर्जर की हत्या शादी व प्यार के लिए नहीं, बल्कि पैसे के लिए की गई थी। लीना की मौत गला दबने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई। आरोपी ने उसे इतना तड़पाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। आरोपी न ही लीना से प्यार करता था और न ही उससे शादी करना चाहता था। उसे बस पैसे चाहिए थे जिसके लिए उसने लीना को बुरी मौत दी।
जानकारी के अनुसार लीना की हत्या आरोपी गुरप्रीत ने तड़पाकर की थी। सेंट्रो में करीब 30 मिनट तक लीना जिंदगी के लिए संघर्ष करती रही और गुरप्रीत तड़पते हुए देखर हंसता रहा। गुरप्रीत ने न ही लीना के साथ दुष्कर्म किया और न ही मारपीट। ये खुलासा पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने किया है हालांकि अभी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। रिपोर्ट सामने आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
ऐसे मारा गुरप्रीत ने लीना को
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार लीना की मौत गला दबने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। लीना की गले की हड्डी टूटी हुई नहीं है। गुरप्रीत ने लीना के हाथ, पैर व सिर पर लोहे की चेन से बांधकर ताला लगा दिया था। उसे मुंह पर टेप लगाई। साथ ही, सिर से लेकर घुटनों तक प्लास्टिक का कट्टा पहना दिया था। इसके बाद ड्राइवर की बगल वाली सीट पर डाल दिया। उसने कार के फ्रंट वाले शीशे पर चिपकने वाले सनशेड लगा दिए थे। इसके बाद लीना दम घुटने से तड़पने लगी।
आरोपी ने किया खुलासा
लीना ने बचने के लिए कार की सीट का कवर भी हाथों से नोटकर फाड़ दिया था। उस समय आरोपी कार के पास ही थी। लीना ने कार में दम घुटने से तड़पकर दम तोड़ दिया, लेकिन गुरप्रीत को दया नहीं आई। आरोपी ने खुलासा किया है कि वह लीना से न तो प्यार करता था और न ही शादी करना चाहता था।