कोटद्वार : पौड़ी गढ़वाल जिले का कस्बा कोटद्वार घनी आबादी वाला कस्बा है जहां लोगों के साथ वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे अन्य वाहनों- बड़ी गाड़ियों को निकलने में परेशानी हो रही है। कोटद्वार में पार्किगस्थल न होने के कारण वाहन सड़कों पर अव्यवस्थित खड़े हो रहे थे जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही थी।
वहीं पौड़ी गढवाल की एसएसपी कु. पी. रेणुका देवी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी पर्यवेक्षण, निरीक्षक यातायात शिव कुमार के नेतृत्व में कस्बा कोटद्वार में मालवीय उद्यान से झण्डाचौक के बीच रोड़ के मध्य दुपहिया वाहनों के लिए एन.एच के अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर ट्रायल के रूप मे पार्किग स्थल बनाया गया है जिसमे पार्किग स्थल रोड़ डिवाईडर के रूप में भी कार्य कर रहा है. दुपहिया वाहन चालक अब सड़क में अपना वाहन इधर उधर पार्क न कर इन स्थानों पर ही पार्क करते है जिससे जाम की समस्या से भी निजात मिल रही है जो ट्रैफिक सड़क के दोनों तरफ अव्यवस्थित पार्क होता था तथा आमजन को अवगमनन में समस्या बनी रहती थी उस बिखरे हुए ट्रैफिक को सुव्यवस्थित तरीके से रोड के मध्य पर पार्क किया गया है जिससे जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ साथ ट्रैफिक अब सुचारू रूप से चल रहा है। इससे एक तो पार्किग की समस्या नहीं हो रही है साथ ही डिवाइडर का काम भी बाइकें कर रही हैं। ट्रायल के रूप में बनाई गई पार्किंग सफल होती है तो इसे नियमित किया जायेगा। डिवाईडर के रूप मे बनाई गयी पार्किग पर यातायात पुलिस कर्मियो की ड्यूटिया लगाई गयी है।