- Advertisement -
देहरादून : हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर उत्तराखंड कांग्रेस में अगला नेता प्रतिपक्ष कौन होगा। तो आपको बता दें कि इसका फैसला रविवार को हो जाएगा। जी हां मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में इसको लेकर बैठक होने जा रही है जिसमें फैसला हो जाएगा कि कौन नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी उत्तराखंड में निभाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह हरीश रावत समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। कांग्रेस में अब नेता प्रतिपक्ष की तलाश तेज हो गयी है.
माना जा रहा है कि 27 जून को कांग्रेस हाईकमान नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर सकता है. खबर है कि पीसीसी प्रीतम सिंह भी नेता प्रतिपक्ष हो सकते हैं लेकिन अगर उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया गया तो फिर प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का भी चयन करना होगा।इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा। इसका फैसला हाईकमान जल्द करेगा और इसकी घोषणा जल्द होगी।
इसी के साथ करण माहरा के भी कयास अगले नेता प्रतिपक्ष बनने को लेकर लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस के साथ उत्तराखंड में कयासों का दौर जारी है तो वहीं नए नेता प्रतिपक्ष को लेकर सियासी गुणा भाग भी तेज हो गया है. खबर है कि हरीश रावत के करीबी करण माहरा को ये जिम्मेदारी मिल सकती है।खास बात ये है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भी माहरा को ही नेता प्रतिपक्ष बनाने की पैरवी हाईकमान से की गई है. वहीं प्रीतम सिंह के भी नेता प्रतिपक्ष बनने की खबर है। इन सभी सवालोंका फैसला 27 जून को हो जाएगा।