Lal Salaam: सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। इस फिल्म में विक्रांत और विष्णु मुख्य भूमिका में हैं। तो वहीं रजनीकांत और क्रिकेट जगत के कपिल देव फिल्म में कैमियो रोल करते दिखाई देंगे।
Lal Salaam का ट्रेलर जारी
तमिल भाषा में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। क्रिकेट ड्रामा के साथ ये मूवी धर्म, राजनीति जैसे विषयों के बारे में भी बात करती है।
फिल्म में विक्रांत और विष्णु विशाल क्रिकेटर का रोल निभाते दिखाई देंगे। ट्रेलर में क्रिकेटर कपिल देव भी नज़र आए।
फिल्म में कपिल देव का कैमियो
फिल्म में रजनीकांत मोइदीन भाई का रोल निभाएंगे। एआर रहमान द्वारा फिल्म का संगीत तैयार किया गया है।
फिल्म यह तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ की जाएगी। सेट से बीते साल रजनीकांत और कपिल देव की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। रजनीकांत के साथ इस फिल्म में क्रिकेट के दिग्गज रजनीकांत भी CAMEYO रोल करते नज़र आएंगे।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
9 फरवरी, 2024 को फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। ऐसे में फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित है। स्पोर्ट्स ड्रामा इस फिल्म के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।