
खबर लक्सर से है, जहां लक्सर के पथरी पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत दिनारपुर, कराल का डेरा के जंगलों में छापा मारकर अवैध शराब की दर्जनों भट्टियों को नष्ट किया।
आपको बताते चलें पथरी क्षेत्र में शराब का कारोबार अपनी चरम सीमा पर लगातार जारी है।इसी के विरुध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए। दिनारपुर कराल के डेरे जंगलों में अवैध कच्ची शराब बना रहे दो अभियुक्तों को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही 5 हजार लीटर लहन को नष्ट किया है। पुलिस की कार्रवाई देख कई शराब माफिया भागने में कामयाब रहे पुलिस फरार आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं।


