highlightNational

लखीमपुर खीरी मामला : मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी तय! कुछ देर बाद होगी पेशी

Ashish Mishra appears before Crime Branch

लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। उनको कुछ ही देर में कोर्ट में पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच ने 32 सवालों की लिस्ट बनाई थी, जिसके आशीष से जवाब मांगे गए।

आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। इसी मामले में पहले ही पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आशीष मिश्रा को बच पाना मुश्किल है। आशीष मिश्रा खुद को बचाने के लिए क्राइम ब्रांच को कई तरह की दीललें देते रहे, लेकिन वो खुद को बचाने में नाकाम रहा।

क्राइम ब्रांच ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। एंटी रैपिड फोर्स भी तैनात की गई है। जानकारों की मानें तो आशीष मिश्रा को जेल जाना लगभग तय है। कोर्ट में पेश करने के बाद उनको जेल भेजा जा सकता है। हालांकि, अब तक स्थिति साफ नहीं हैं।

Back to top button