मुंबई के कुर्ला में सोमवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां सात लोगों की हादसे में जान चली गई। 49 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक स्पलाइ और ट्रांसपोर्ट की एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। रिपोर्ट में एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर बेस्ट बस के चालक ने मार्ग संख्या 332 पर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस ने पैदल यात्रियों एवं कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए।
बस के ड्राइवर को हिरासत में लिया
वहीं घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। ड्राइवर से पूछताछ जारी है। स्थानीय विधायक दिलीप पांड ने बताया कि कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर बस को नियंत्रण में नहीं ला सका। घबराहट से उसने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया जिससे बस की गति बढ़ गई और 30 से 35 लोग चपेट में आ गए। बस ने पहले पैदल चल रहे लोगों को कुचला फिर वहां खड़े कुछ वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद एक रिहायशी सोसायटी के गेट से टकराकर रुकी। मृतकों के अलावा 4 घायल लोगों की हालत गंभीर है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।