- Advertisement -
देहरादून : आम आदमी पार्टी ने कुंभ के दौरान हुए कोराना जांच में फर्जी वाड़े को लेकर बीजेपी सरकार पर जहां कई ओराप लगा रही है तो वहीं आज आप पार्टी के नेताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय का घेराव किया। आप पार्टी ने इस दौरान घड़े फोडकर विरोध किया और इस दौरान कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार का घड़ा फूट चुका है,इसलिए वह भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर मटके फोड़ रहे हैं।
हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच घोटाले में न्यायिक जांच व मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय का कूच किया। प्रदेश कार्यालय से पहले बलबीर रोड पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कार्यकर्त्ताओ को रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्त्ता सड़क पर ही नारेबाजी कर रहे हैं।