Highlight : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुडन्यूज, कुमाऊं से शुरू होगा इन 14 ट्रेनों का संचालन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुडन्यूज, कुमाऊं से शुरू होगा इन 14 ट्रेनों का संचालन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

नैनीताल उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर अब कम हो गया है जिसके बाद अब व्यवस्था पटरी पर उतरने लगी है। जी हां बता दें कि सरकार ने अब कुछ जरूरी चीजों से संबंधित दुकानों को खोलने की भी अनुमति दे दी है. इसी के साथ कई तरह की छूट व्यापारियों और लोगों को दी गई है। एक ओर जहां बाजार खुल गए हैं तो वहीं दूसरी और परिवहन और ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है.

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कुमाऊ से अच्छी खबर है. बता दें कि काठगोदाम, रामनगर आदि स्टेशनों से दिल्ली, काठगोदाम, देहरादून जैसे शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद फिर से रेल यात्रा को हरी झंडी मिल गई है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कुल 24 विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इस लिस्ट में 14 ट्रेन शामिल हैं जिनका संचालन कुमाऊं से होगा।

काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय व इज्जतनगर डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान कोविड आधारित गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक होगा।

-02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05044 काठगोदाम-लखनऊ जं विशेष गाड़ी का संचालन 15 जून, 2021 से
-05043 लखनऊ जं-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 14 जून, 2021 से
-05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05355 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05325 टनकपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन 12 जून, 2021 से
-05326 दिल्ली-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचालन 13 जून, 2021 से

Share This Article