कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम में शिरकत कर तीन दर्जन से अधिक सांपों का आजाद करा कर जंगल में छोड़ दिया है. बता दें ये वह सांप हैं जिन्हें सोसाइटी ने लोगों के घरों से पकड़ा है.
कुमाऊं कमिश्नर ने कराया तीन दर्जन से अधिक सांपों को आजाद
रामनगर पहुंचकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की मौजूदगी में सोसाइटी ने घरों से पकड़े गए तीन दर्जन से अधिक जेहरीले सांपों को जंगल में आजाद करवाया है. बता दें इन दिनों बरसात के मौसम में जहरीले सांप जंगलों से निकलकर घरों में घुसकर लोगों को काट रहे हैं. इस बरसात में कुमाऊं मंडल में भी अभी तक सांप दर्जनों लोगों को काट चुके हैं. जिनमें से 10 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.
ठेकेदारों को दिए ये निर्देश
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सर्पदंश की घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए कुमाऊं मंडल के हर अस्पताल मे सर्पदंश की दवा उपलब्ध कराने के निर्देश हैं. इसके साथ ही सर्पदंश की घटनाओं को कम कराने के प्रयास में लेबर डिपार्टमेंट को भी निर्देशित किया है. कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि यदि किसी भी ठेकेदार या बिल्डर द्वारा मज़दूरों के लिये सोने और शौचालय की व्यवस्था नही कराई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।