कोटद्वार : नगर निगम के झंडीचौड़ पश्चिमी में सोमवार होली के दिन होली मनाने के बाद एक युवक फंखे से लटका मिला। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं उसे आनन-फानन में राजकीय बेस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया औऱ शव को परिजनों को सौंपा।
राजकीय बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार झंडीचौड़ पश्चिमी निवासी 28 वर्षीय संदीप सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह गत सोमवार को होली खेलने के बाद अपने कमरे में चला गया था, दोपहर करीब 2 बजे उसे परिजनों ने उसे खाना खाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं आया। वहीं काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की और फिर दरवाजा तोड़ दिया। सामने का नजारा देख परिवार वाले हैरान रह गए।परिवार वालों ने देखा कि संदीप सिंह फंखे से लटका हुआ था। उसके परिजन आनन-फानन में उसे 108 से राजकीय बेस अस्पताल में गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर उपनिरीक्षक अनित कुमार पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार संदीप की मौत के पीछे का कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है।