National : Kolkata Rape Case: CBI जांच का आदेश आते ही सबूत तो नहीं मिटाए जा रहे? डॉक्टर से हैवानियत वाली जगह पर तोड़फोड़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kolkata Rape Case: CBI जांच का आदेश आते ही सबूत तो नहीं मिटाए जा रहे? डॉक्टर से हैवानियत वाली जगह पर तोड़फोड़

Renu Upreti
2 Min Read
Kolkata Rape Case: Doctor vandalized at the place of brutality, shocking video

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आर जी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला डॉक्टर से हैवानियत के बाद हत्या के मामले में हंगामा मचा हुआ है। इस घटना को लेकर देशभर में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले पर अब कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि सीबीआई के मौके पर पहुंचने से पहले ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इंडिया टीवी की रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई है, उसी जगह पर तोड़फो की जा रही है।

हैरान करने वाला वीडियो आया सामने

दरअसल, जिस जगह पर डॉक्टर के साथ हैवानियत की गई है वहां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि वहां पर तोड़फोड़ का काम किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीबीआई की जांच से पहले सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है?’ बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया है। कोर्ट ने कोलकाता पुलिस को कल सुबह 10 बजे तक केस डायरी, सीसीटीवी फुटेज और बयानों समेत सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपने के लिए कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग

वहीं इस पूरी घटना को लेकर IMA के महासचिव डॉ अनिल कुमार जे नायक ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की है। उन्होनें मांग की है कि अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। साथ ही एत केंद्रीय कानून लाया जाना चाहिए ताकि डॉक्टर अस्पतालों में सुरक्षित रुप से काम करें।

View Post

Share This Article