देशभर में इन दिनों सीमा हैदर सुर्खियों में है। वो भारत में ही रहना चाहती है और वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। इसलिए उसने अब भारत की राष्ट्रपति से मदद मांगी है। वहीं उसने बॉलीवुड के एक्टर अक्षय और आलिया का भी जिक्र किया है।
सीमा हैदर ने राष्ट्रपति मुर्मु को 38 पेज की मर्सी पिटीशन भेजी है। उसने अपील की है कि उसे भारत में ही रहने दिया जाए। उसे भारत की नागरिकता दी जाए। उसका कहना है कि वह भारत की बहू है। उसने सचिन से शादी कर ली है औ हिन्दू धर्म अपना लिया है। उसने अपनी दलील में कहा है कि उसका जिंदगी में प्यार के सिवा और कोई मकसद नहीं है।
अक्षय कुमार और आलिया भट्ट का जिक्र
पाकिस्तानी सीमा हैदर ने हीर-रांझा, लैला मजनू, शीरी फरहद, की लव स्टोरी का जिक्र किया है। उसने कहा कि वह प्यार के खातिर पाकिस्तान से भारत आई है। वहीं सीमा ने अक्षय कुमार और आलिया भट्ट का जिक्र करते हुए कहा कि वे भी भारत के नागरिक नहीं है लेकिन उन्हें भारत में नागरिकता मिली है तो फिर उसे भी मिलनी चाहिए।
कोई भी टेस्ट कराने को तैयार सीमा
वहीं सीमा ने लिखा की वह हिंदू धर्म अपना चुकी है। उसने कभी भी झूठ नहीं बोला है। एटीएस अभी उसकी जांच कर रही है और वह सीबीआई, रॉ, एनआईए किसी भी जांच के लिए तैयार है। यही नहीं पॉलिग्राफ टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट, साई डिटेक्टर टेस्ट और DNA टेस्ट के लिए भी वह तैयार है।