Sports : KKR Vs SRH: हैदराबाद में होने वाले इस मैच में किसका पलड़ा है भारी? जाने पिच का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

KKR vs SRH: हैदराबाद में होने वाले इस मैच में किसका पलड़ा है भारी? जाने पिच का हाल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
srh and dc

आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद में होगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। KKR ने अब तक नौ मुकाबले खेले है।

जिसमें से टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं तीन मैचों में जीत दर्ज कर KKR पॉइंट्स टेबल पर आठवे स्थान पर है। तो वहीं SRH ने अब तक आठ मुकाबले खेले है। जिसमे से टीम को तीन मैचों में जीत मिली है। तो वहीं पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

हैदराबाद की पिच

पिछले दो तीन दिनों की बात करे तो हैदराबाद में काफी बारिश हो रही है। पिच ढकी होने के कारण उसमें नमी होगी। ऐसे में तेज़ गेंदबाज को नमी का भरपूर फायदा मिलेगा। इस पिच पर वैसे भी गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। इस सीजन पिच स्पिनर्स के लिए भी कारगर साबित हुई है।

इस आईपीएल के सीजन में यहां 200 से ऊपर का भी स्कोर बना है। साथ ही 144 का लोवेस्ट टोटल डिफेंड भी हुआ है। ऐसे में पिच को लेकर कुछ खास कहा नहीं जा सकता। लेकिन इतना तो तय है की तेज़ गेंदबाजों को इस पिच में अच्छी मदद मिलेगी।

144 का स्कोर हुआ था डिफेंड

बता दें की इस मैदान पर पिछला मुकालबा SRH और DC के बीच हुआ था। जिसमें दिल्ली ने मात्र 144  रन बनाए थे। जिसके बाद हैदराबाद लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। दिल्ली की टीम ये मुकाबला सात रनों से जीत गई। इस मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा था।

टॉस की एहम भूमिका

हैदराबाद में टॉस एहम भूमिका निभा सकता है। इस मैदान में आईपीएल 2023 के चार मुकाबले हुए है। जिसमें से तीन मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए है। टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है और स्कोर 160  से ऊपर होता है तो टीम के जीतने की संभावना ज्यादा होगी।

कौन किस पर भारी ?

बता दें की दोनों ही टीमें कुल 24 बार आपस में भिड़ी हैं। जिसमें से KKR ने 15 मैचों में जीत हासिल की है। तो वहीं SRH ने नौ मैचों में जीत दर्ज की है। आकड़ों के अनुसार KKR की टीम का पलड़ा भारी है। लेकिन इस आईपीएल सीजन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। जहा KKR पोइंट्स टेबल पर आठवे स्थान पर है तो वहीं SRH 9वें स्थान पर है।

Share This Article