National : किरेन रिजिजू ने केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री का संभाला पदभार, कहा, अब राजनीति पर नहीं करूंगा बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किरेन रिजिजू ने केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री का संभाला पदभार, कहा, अब राजनीति पर नहीं करूंगा बात

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
national news

केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया है। इस दौरान रिजिजू ने मंत्रालय को काफी उपयोगी बताया और कहा कि यहां पर बहुत कुछ काम कर सकते हैं।

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना है उसमें मैं देख सकता हूं कि इस मंत्रालय का बहुत बड़ा योगदान होगा। मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अलग-अलग मंत्रालय में काम करने का मौका दिया। 

राजनीति पर नहीं करूंगा बात- किरेन रिजिजू

वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपसे कानून मंत्रालय क्यों वापस ले लिया गया? तो उन्होंने कहा कि मैं आज राजनीतिक बात नहीं करूंगा, लेकिन मुझसे कोई गलती नहीं हुई। फेरबदल तो चलता रहता है। विपक्ष का काम ही मेरे खिलाफ बोलना। उनको बोलने दीजिए, यह प्रक्रिया का हिस्सा है।

TAGGED:
Share This Article