बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। अभिनेत्री ने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है।
- Advertisement -
कोरोना एक बार फिर से लौट आया है। और अब कोरोना बड़ी-बड़ी हस्तियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है।अब ऐसी ही कुछ खबर बॉलीवुड से आ रही है। बॉलीवुड की अभिनेत्री और बीजेपी की नेता किरण खेर सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें की सोमवार को टेस्ट कसे बाद वह कोरोना से संक्रमित पाई गई। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। ट्वीट में लिखा ” मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है वह अपना कोविड टेस्ट करवा लें।
कैंसर से लड़ी है जंग
आपको बता दें की साल 2021 में अभिनेत्री को मल्टीपल मायलोमा नामक कैंसर था। इस खबर की जानकारी उनके पति अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी। कैंसर से लड़कर उन्होंने बड़े पर्दें पर फिर से वापसी करी। साथ ही इंडियाज गॉट टैलेंट शो में किरण जज भी बनी थी।
- Advertisement -
कई बड़ी फिल्मों का रही हैं हिस्सा
साथ ही किरण बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही है। देवदास, रंग दे बसंती, हम तुम, दोस्ताना, मैं हूं ना आदि फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स से उन्होंने कई लोगों के दिल जीते है। ज्यादातर वह फिल्मों में माँ की भूमिका निभाते हुए नज़र आई।