National : अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ बीजेपी में शामिल हुई किरण, कांग्रेस से नाराजगी के बाद दिया इस्तीफा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ बीजेपी में शामिल हुई किरण, कांग्रेस से नाराजगी के बाद दिया इस्तीफा

Renu Upreti
2 Min Read
Kiran joins BJP with her daughter Shruti Chaudhary
Kiran joins BJP with her daughter Shruti Chaudhary

हरियाणा की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी व उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी आज भाजपा में शामिल हो गई है। दिल्ली में उन्होनें बीजेपी पार्टी का दामन थामा। इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल समेत बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे।

खरगे को भेजा इस्तीफा

बता दें कि किरण और श्रुति ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को भेजे इस्तीफे में किरण ने लिखा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस को व्यक्तिगत जागीर के तौर पर चलाया जा रहा है। इसमें मेरी जैसा ईमानदार आवाज के लिए कोई जगह नहीं है। मेरे जैसे लोगों को बहुत ही सुनियोजित तरीके से दबाया जाता है। समय-समय पर अपमानित किया जाता है और साजिशें रची जाती है। अपने लोगों को प्रतिनिधित्व करने और मूल्यों को बनाए रखने के लिए मेरे प्रयासों में बाधा उत्पन्न की जा रही है। वहीं श्रुति चौधरी ने आगे लिखा कि कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से एक व्यक्ति केंद्रित हो गई है, जिसने अपने स्वार्थी व हितों के लिए पार्टी के हितों से समझौता किया है।

पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती हैं श्रुति

भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम चौ. बंसीलाल परिवार का अच्छा खासा प्रभाव था। पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती है श्रुति चौधरी जो यहां से सांसद रह चुकी हैं। पिछले काफी समय से सियासी गलियारों में अफवाहें और कयास तेज हो गए थे लेकिन मंगलवार को उनके कांग्रेस से इस्तीफे के बाद तस्वीर स्पष्ट हो गई गै। किरण अपनी बेटी श्रुति के राजनीतिक भविष्य को भी तय करेगी।

Share This Article