शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को 3 अक्टूबर को 7 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने एक रेव पार्टी पर छापा मारा था, जिसमें स्टार किड भी शामिल थे.उनकी जमानत का आदेश आज यानी बुधवार 20 अक्टूबर को आना तय हुआ था. लेकिन इस मामले में एक बार फिर आर्यन की बेल को खारिज कर दिया गया है. लंबे इंतजार के बाद आज एक बार फिर आर्यन को निराशा हाथ लगी है.
आर्यन खान के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई है. अब आर्यन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उनके वकील सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
आपको बता दें कि 14 अक्तूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। पिछली सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट से कहा था कि आर्यन खान 20 साल की उम्र से ही ड्रग का सेवन कर रहा है। एनसीबी का कहना था कि आर्यन के इंटरनेशनल ड्रग पेडलर्स संग कनेक्शन हैं। शाहरुख खान के फैंस कोर्ट के बाहर जमा हो गए हैं और आर्यन खान के जमानत की मांग कर रहे हैं।