किच्छा , कांग्रेस आईटी सेल मीटिंग के दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू समेत तमाम कांग्रेसी दावेदार स्थानीय प्रत्याशी के मुद्दे पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ व उनके समर्थकों से आपस में भिड़ गये। बात इतनी बढ़ गयी कि गाली-गलौज और हाथापाई की नौबत आ गयी। बैठक में मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया।
महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में कांग्रेस एआईसीसी के द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक आईटी सेल के उत्तराखंड प्रभारी अभिजीत प्रताप सिंह, विधानसभा प्रभारी सुहेल सिद्दिकी नगर कांग्रेस की मीटिंग ले रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू ने किच्छा विधानसभा में बाहरी प्रत्याशी के चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उत्तराखण्ड बनने के बाद से लगातार आम आदमी के दुख में भागीदारी करते हुए जनता की लड़ाई लड़ी है, उनको टिकट मिलना चाहिए, ना कि किच्छा की उपेक्षा करने वाले अचानक बाहर से आकर टिकट मांगने वाले बाहरी प्रत्याशियों को।
इसी बात पर तिलक राज बेहड़ गुट के समर्थक कांग्रेसी नेता केवल हुड़िया ने कहा कि टिकट मांगने का अधिकार प्रत्येक कार्यकर्ता को है। देखते ही देखते बैठक का माहौल गर्म हो गया। जिसके बाद कांग्रेस के स्थानीय दावेदार हरीश पनेरू, डॉ०गणेश उपाध्याय, संजीव कुमार सिंह, राजकुमार बजाज, बंटी पपनेजा, नारायण सिंह बिष्ट, पुष्कर जैन, सुरेश पपनेजा, राजेश प्रताप सिंह एकजुट हो गये और तिलक राज बेहड़ व उनके समर्थकों से आमने-सामने आकर जबर्दस्त तरीके से भिड़ गये। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप गाली-गलौज और धक्का-मुक्की में बदल गए। जिसके बाद बैठक में मौजूद लोगों ने दोनों के विवाद को बीच-बचाव कर थामा।