Highlight : किच्छा में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 जेसीबी, 1 डंपर सीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किच्छा में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 जेसीबी, 1 डंपर सीज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
kichha news

kichha news

किच्छा में बेखौफ खनन माफिया पर आखिरकार प्रशासन की मार पड़ी है। प्रशासन ने अवैध खनन में लगे खनन माफिया के कई वाहनों को सीज कर दिया है।

बताया जा रहा है कि किच्छा के कनमन में सरकारी जमीन पर खनन माफिया कब्जा करने की तैयारी में थे। बेखौफ खनन माफिया ने सरकारी जमीन पर जेसीबी लगाकर मिट्टी की खोदाई शुरू कर दी।

इस बीच उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को सूचना मिली की कनमन मे अवैध ढंग से सार्वजनिक जमीन पर मिट्टी की खोदाई हो रही है। उपजिलाधिकारी ने कानूनगो धनेश कुमार शर्मा को मौके पर भेजकर कार्रवाई का निर्देश दिए।

दलबल के साथ पहुंचे कानूनगो ने मौके पर मिट्टी खनन में लगे 5 जेसीबी व एक डंपर को जब्त कर लिया और तहसील परिसर में लाकर खड़ा करवा दिया।

प्रशासन खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के मूड में हैं। वहीं प्रशासन के इस कदम से खनन माफिया में खलबली है।

Share This Article