- Advertisement -
रुड़की के थाना पिरान कलियर क्षेत्र के गाँव बेड पुर में खनन माफियाओं ने अपनी मिट्टी तो खोदी ही साथ ही बराबर के किसानों के खेतों से भी काफी गहराई से मिट्टी खोद डाली और तो और किसानों के खेतों में लगे पेड़ भी उखाड़ डाले।
पीड़ित किसानों ने इक्कठा होकर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की से शिकायत कर अपने हर्जाने की मांग की है पर अभी तक किसानों को किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई आश्वासन नही मिला
आपको बता दे कि पिछले काफी समय से बेड पर गाँव मे खनन का कार्य चल रहा है जहाँ पर जितनी मिट्टी खनन माफिया को उठानी थी उससे भी अधिक मिट्टी उठा डाली जिससे बराबर के खेत वाले किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा इसी पीड़ा को लेकर किसान आज जॉइन्ट मजिस्ट्रेट से मिले और उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई वही ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अभी तक जॉइंट मजिस्ट्रेट की तरफ से कोई खास आश्वासन नही मिला हालांकि उन्होंने उन्हें अपनी समस्या से अवगत करा दिया
वही जॉइन्ट मजिस्ट्रेट का कहना है कि अभी वह पूरे मामले की जाँच करा लें तभी कुछ बता पाएंगी.