दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी के विधायकों के साथ मीटिंग की। इस दौरान केजरीवाल ने विधायकों से बात की। केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता चला कि आप में से कई लोगों को इन्होनें लालच देकर, धमकी देकर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन आप सब लोग मजबूत बने रहे और कोई नहीं टूटा। केजरीवाल ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि इनका कोई नहीं टूट रहा है।
आम आदमी पार्टी ही देश को भविष्य देगी
मीटिंग में केजरीवाल ने कहा कि मैं 21 दिन के लिए बाहर आया हूं और 2 जून को मुझे वापस जाना है। उसके बाद आप लोगों को पार्टी संभाल कर रखनी है। इस देश को भविष्य सिर्फ आम आदमी पार्टी दे सकती है। आज देश का ये हाल है कि आने वाले दिनों में आप पार्टी के ही देश की कमान संभालना है। आम आदमी पार्टी ही देश को भविष्य देगी, इसलिए ये आप पार्टी से इतने डरे हुए हैं।
इनका पूरा प्लान फेल हो गया
केजरीवाल ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद हमारी पार्टी और ज्यादा एकजुट हो गई है। न ये हमारी सरकार गिरा पाए न एमएलए तोड़ पाए। न पंजाब सरकार पर कोई डेंट लगा पाए। केजरीवाल ने कहा कि इनका पूरा प्लान फेल हो गया। पूरे देश में पॉलिटिकल नैरेटिव इनके खिलाफ चला गया। इसके लिए सबसे ज्यादा बधाई के पात्र पार्टी के विधायक हैं। उन्होनें कहा कि चारों तरफ हमारे काम की ही चर्चा है।
भगवान हमसे कुछ करवाना चाह रहा
केजरीवाल के कहा कि परसों जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है, मैं समझता हूं कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। जो पिछले डेढ़ महीने में घटना हुई उससे मुझे यही लग रहा कि भगवान हमने कुछ करवाना चाह रहा है, हम तो निमित्त मात्र हैं।