आपको बता दें कि यहां कई रिहाइशी इलाकों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कड़पा, अनंतपुरामु और चित्तूर जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कलेक्टरों से हुए नुकसान का ब्योरा मांगा है। राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक लोगों के आश्रितों को अनुग्रह राशि के रूप में पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जगन से की फोन पर बात करके स्थिति की जानकारी ली है।
अनंतपुरामु जिले में कादिरि कस्बे में लगातार वर्षा के कारण एक निर्माणाधीन भवन ढहकर समीप के दूसरे मकान पर गिर गया। इससे दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मलबे से चार लोग सुरक्षित निकाले गए, जबकि अन्य का पता नहीं चल पाया है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश के चलते अनंतपुर में चित्रावती नदी में आई बाढ़ में 10 लोग फंस गए थे जिनको भारतीय वायु सेना ने हेलीकाप्टर के जरिए बचाया।