दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑटोवालों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में ऑटोवालों का इंश्योरेंस होगा। ऑटोवालों का 10 लाख तक का इंश्योरेंस किया जाएगा। वहीं केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता का ऐलान भी किया है। केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वालों की वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये की मदद की जाएगी। साथ ही ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी दिल्ली सरकार उठाएगी।
पत्नी संग ऑटो ड्राइवर के घर किया लंच
बता दें कि इससे पहले केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता ने कोंडली में ऑटो ड्राइवर के घर पर लंच किया था। नवनीत ने सोमवार को फिरोजशाह रोड पर चाय पर चर्चा के दौरान अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया था।
31 उम्मीदवारों की कर दी घोषणा
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आप पार्टी ने अब तक 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आप ने 31 में से 20 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं या फिर नए चेहरों को उतारा है। जिन विधेयकों का टिकट बदला गया है उनमें पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान का नाम भी शामिल है। मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया गया है। पटपड़गंड से शिक्षाविद् अवध ओझा को उतारा है।