दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में है। उन्हें दिल्ली की विवादित आबाकारी नीति से जुड़े कथित शराब घोटाले में एक नया मामला सामने आया है। वहीं अब सीएम केजरीवाल ने राउज एवेन्यु कोर्ट में एक याचिका दायर कर एक पुलिस अधिकारी को हटाने की मांग की है। उनका आरोप है कि दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने उनके साथ काफी दुर्व्यवहार किया था।
केजरीवाल ने किस पुलिस अधिकारी पर लगाया आरोप
दरअसल, केजरीवाल ने जिन पुलिस अधिकारी के खिलाफ याचिका दायर की है, वे दिल्ली के एसीपी यानी असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ऐके सिंह ( ACP AK Singh) है। केजरीवाल ने मांग की है कि उन्हें उनकी सुरक्षा से हटाया जाए। केजरीवाल ने उन पर बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा सीएम का संदेश
दूसरी ओर आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल का संदेश उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा। केजरीवाल ने लिका कि मेरे प्यारे देशवासियों, मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है। चाहे मैं जेल के अंदर रहूं या न रहूं, मैं देश की सेवा करता रहूंगा। मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। मैंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और मैं यह जानता हूं। इसलिए इस गिरफ्तारी ने मुझे आश्चर्यचकित नहीं किया है।