जून जुलाई में जहां एक तरफ गर्मी से लोगों का जीवन बेहाल होता है तो वहीं उन्हें मच्छरों से भी खुद को बचाना होता है। मच्छर जनित रोग होने से लोगों को इससे ठीक होने में काफी समय लगता है। वहीं हाल ही में दिल्ली में भी मच्छरों के काटने के बाद रोगों के मामले बढ़ गए हैं।
दिल्ली मे मलेरिया के 34 मामले दर्ज
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार मलेरिया के 34 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं मलेरिया के साथ डेंगू के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में इस बार डेंगू के 98 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को डॉरक्टर ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
मच्छरों से बचने के उपाय
यदि सतर्क रहा जाए और कुछ विशेष तरीके अपनाएं जाए तो मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। ऐसे में हमेशा अपने घर को साफ सुथरा रखें। घर में या आस-पास कहीं भी पानी न जमा होने दें। छुपे हुए मच्छरों को मारने के लिए दवाइयों का छिड़काव कराएं। बारिश में, रुका हुआ साफ पानी मच्छरों के प्रजनन के लिए सबसे अनुकूल होता है, इसलिए टंकी-कूलर के पानी को भी खाली करते रहें। ऐसे कपड़े पहनें जिससे शरीर का कोई भी हिस्सा खुला न रहे। घर के दरवाजे और खिड़कियां सुबह और शाम के समय बंद रखें।



