हर साल 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को टॉयलेट के इस्तेमाल और साफ- सफाई के महत्तव के बारे में बताया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य टॉयलेट के साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है साथ ही लोगों को खुले में शौच करने से रोकना भी है।
टॉयलेट हाइजीन हर किसी के लिए जरूरी होता है। गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल करने के कारण कई तरह के संक्रमण का खतरा होता है। ऐसे में हाइजीन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
टॉयलेट को सैनिटाइजर से जरूर साफ करें
टॉयलेट सीट करोड़ों बैक्टीरिया से घिरी होती है, दरअसल गंदे जूते-चप्पल के कारण इसमें बैक्टीरिया चिपक जाते हैं। ऐसे में आप टॉयलेट सीट की सफाई का विशेष ख्याल रखें। टॉयलेट सीट का इस्तेमाल करने से पहले या बाद में इसे टॉयलेट सैनिटाइजर से जरूर साफ करें।
टॉयलेट शीट का ढक्कन बंद कर फ्लश करें
गंदे टॉयलेट इस्तेमाल करने की वजह से लोग कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। टॉयलेट सीट पर जमे बैक्टीरिया कई तरह के इन्फेक्शन फैला सकते हैं। ऐसे में फल्श करते समय टॉयलेट शीट का ढक्कन बंद करके ही फ्लश करें।
टॉयलेट के फर्श को सूखा रखे
कीटाणुओं को दूर करने के लिए टॉयलेट के फर्श को सूखा रखने की कोशिश करें। नमी के कारण बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं।
तुरंत हाथ धोएं और साफ तौलिए से सुखाएं
टॉयलेट इस्तेमाल करने के तुरंत बाद हाथों को साबुन से जरूर धोएं। इसके बाद सुखाने के लिए साफ तौलिए का इस्तेमाल करें।
इस बात का रखें विशेष ख्याल
इसके साथ ही अगर आपका टॉयलेट और बाथरूम कॉमन है, तो कमोड के पास कुछ साबुन, शैम्पू या बाथरूम से जुड़ा कोई सामान न रखें.