केदारनाथ धाम में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी पर एक बार फिर तीर्थ पुरोहितों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बार उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के उपाध्यक्ष आचार्य संतोष त्रिवेदी ने खुलकर विरोध जताया है और अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की है।
BKTC के अध्यक्ष से केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित नाराज
आचार्य त्रिवेदी का कहना है कि केदारनाथ में लगातार परंपराओं का उल्लंघन किया जा रहा है। हाल ही में देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी के दर्शन के दौरान समिति अध्यक्ष ने परंपरागत रीति से हटकर स्वयं ‘आशीर्वाद’ देने और ‘भगवाम्बर’ ओढ़ाने का काम किया, जो पुजारियों और तीर्थ पुरोहितों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष का कार्य व्यवस्थाएं देखना है, न कि धार्मिक अनुष्ठान करना।
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी के आरोप
आचार्य त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। बर्फबारी के बीच दवाओं और जरूरी सामान की कमी है, लॉकर रूम की व्यवस्था नहीं है, जबकि मोबाइल प्रतिबंध के नाम पर यात्रियों से मनमाने शुल्क वसूले जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2013 की आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए आयोजित भागवत कथा में भी अध्यक्ष की ओर से कोई सहभागिता नहीं रही।
पुरोहितों ने की हेमंत द्विवेदी को पद से हटाने की मांग
आचार्य संतोष त्रिवेदी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो तीर्थ पुरोहित आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से हेमंत द्विवेदी को तत्काल पद से हटाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: हेमंत द्विवेदी बने BKTC के अध्यक्ष, पहली बार दो उपाध्यक्ष भी हुए नामित



