‘बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान आजकल खबरों में बनी हुई है। जल्द ही उनकी फिल्म ‘जाने जान’ ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म से वो ओटीटी डेब्यू भी कर रही है। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज़ कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है।
फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी
बदला और कहानी फिल्म के डायरेक्टर सुजोय घोष अब एक और मूवी लेकर हाज़िर है। थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में है।
ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने यूट्यूब पर अपने ऑफिसियल चैनल से फिल्म ‘जाने जान’ का ट्रेलर जारी का दिया है। फिल्म की कहानी मर्डर मिस्ट्री है।
ओटीटी डेब्यू करने जा रही करीना
फिल्म में करीना माया डिसूजा का किरदार निभा रही है। फिल्म की कहानी माया डिसूजा के इर्द गिर्द घूमती है। विजय वर्मा का फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार है। तो वहीं जयदीप अहलावत एक स्कूल टीचर बने है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक फिल्म के लिए काफी उत्सुक है। इस फिल्म से करीना ओटीटी में कदम रखने जा रही है।
इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
ट्रेलर के बाद दर्शक मूवी का इंतजार कर रहे है। फिल्म की कहानी सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को स्ट्रीम की जाएगी। एक साल बाद करीना स्क्रीन पर अभिनय करती नज़र आएँगी। अभिनेत्री की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।