Haridwar : हरिद्वार से पैदल गंगाजल लेकर नोएडा जा रहे कांवड़िये को मारी वाहन ने टक्कर, हुई मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार से पैदल गंगाजल लेकर नोएडा जा रहे कांवड़िये को मारी वाहन ने टक्कर, हुई मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ACCIDENT IN HILLS

ACCIDENT IN HILLSहरिद्वार : हरिद्वार में कावड़ियों का आना शुरु हो गया है। गंगाजल भरने लाखों की तादात में कांवड़ियां हरिद्वार समेत उत्तराखंड आते हैं और गंगा जल भरकर ले जाते हैं. ऐसा ही एक कांवड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल नोएडा जा रहा था जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई है। बता दें कि नोएडा जा रहे कांवड़ यात्री को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। कांवड़ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से जानकारी मिली है कि ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजनगर क्षेत्र निवासी रोहित यादव अपने दोस्त मोहित तोमर निवासी बरला कैथवाला मेरठ के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए आया था। रविवार को दोनों दोस्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल कांवड़ पटरी से वापस लौट रहे थे। जब वह गुरुकुल-नारसन क्षेत्र के मोहम्मदपुर के पास तिराहे पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने रोहित यादव को टक्कर मार दी, जिसमें रोहित यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

रोहित यादव के दोस्त मोहित तोमर ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल में भेज दिया है।

Share This Article