बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में है। हाल ही में उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ रिलीज़ हुई थी। फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अभिनेत्री अवनीत कौर मुख्य किरदार में दिखाई दिए।
इसी बीच कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ की घोषणा की। फिल्म इसी साल दशहरा पर रिलीज़ होने जा रहीं है। लेकिन फिल्म रिलीज़ से पहले ही विवादों में फंस गई।
धोखाधड़ी का लगा आरोप
अभिनेत्री कंगना पर राजनेता मयंक मधुर ने धोखाधड़ी जैसा संगीन आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने क भी धमकी दी है।
मीडिया से बातचीत के दौरान मयंक ने बताया की उन्होंने शिवराज सिंह चौहान, राजनाथ सिंह और हेमंत बिस्वा से अभिनेत्री की फिल्म की शूटिंग के लिए मीटिंग आयोजित कराई। उन्होंने बताया की वो और कंगना लंम्बे समय से दोस्त है।
फिल्म में रोल का किया था वादा
उन्होंने आगे कहा की राजनाथ सिंह के साथ अभिनेत्री की मीटिंग दो घंटों तक चली जबकि मीटिंग केवल 10 मिनट की थी। उन्होंने फिल्म तेजस के लिए अभिनेत्री को शूटिंग की अनुमति दिलाई।
पॉलिटिकल एनालिस्ट मयंक मधुर को फिल्म की अनुमति के बदले ‘तेजस’ में भूमिका मिलने का वादा किया गया था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने बताया की उनकी फीस भी नहीं दी गई है।
कानूनी कार्यवाई करेंगे मयंक
मयंक मधुर ने आगे बताय की वो निर्माताओं के खिलाफ कोर्ट तक जाएगे। कंगना ने ही उन्हें अनुमति वाली चीज़ में शमिल किया। बता दें की इस मामलें को कंगना की बहन रंगोली संभाल रहीं थी। फिल्म ‘तेजस’ के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा है। फिल्म में कंगना रणौत मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी तेजस गिल पायलट और बहुदूर सैनिकों के ऊपर लिखी गई है।